Home राज्य कैदी ने सीएम और पीएम को लगायी गुहार, केस की पैरवी के...

कैदी ने सीएम और पीएम को लगायी गुहार, केस की पैरवी के लिए बेचने दे किडनी

168
कैदी ने सीएम और पीएम को लगायी गुहार, केस की पैरवी के लिए बेचने दे किडनी

लुक्सर जेल में तीन साल से बंद एक कैदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ, डीएम को पत्र भेजकर किडनी बेचने की इजाजत देने की मांग की है। कैदी को ब्रेन ट्यूमर है और मुकदमे की पैरवी करने के लिए उसके पास रुपये नहीं हैं। कैदी ने एनबीटी को भी पत्र भेजा है। इसमें उसने मदद की गुहार लगाते हुए कहा है कि आत्महत्या से तो बेहतर है कि वह अपनी किडनी बेचकर बेगुनाही साबित कर सके।

नोएडा का रहने वाला मदन 2014 से लुक्सर जेल में बंद है। उसे नोएडा सेक्टर-39 पुलिस ने गंभीर आपराधिक मामले में अरेस्ट करके जेल भेजा था। फिलहाल उसके केस का कोर्ट में ट्रायल चल रहा है। जेल से उसने एनबीटी को भेजे पत्र में कहा है कि वह गरीब परिवार से है और उसके मुकदमे की पैरवी करने वाला कोई नहीं है।

सेक्टर-39 पुलिस ने उसे फर्जी तरीके से फंसाया है, जबकि वह निर्दोष है। वह अपनी बेगुनाही का सबूत दिखा रहा है, लेकिन कोई उस पर भरोसा नहीं करता है और कहीं से मदद भी नहीं मिल पा रही है। यहां अस्पताल में मेडिकल जांच सहित कई बुनियादी सुविधाएं भी नहीं हैं।