रायपुर। महात्मा गांधी पर अपशब्द कहने वाले कालीचरण के खिलाफ पुणे में दर्ज केस मामले में सख्ती शुरू हो गई है। इस मामले में कालीचरण को गिरफ्तार करने पुणे पुलिस रायपुर पहुंच गई है। उन्होंने टिकरापारा थाना पुलिस से इस बारे में पूरी जानकारी ले ली है। इस बीच, कालीचरण की जमानत अर्जी पर रायपुर के सेशन कोर्ट में तीन जनवरी को सुनवाई होगी।
गौरतलब है कि कोर्ट ने कालीचरण को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में सेंट्रल जेल भेज दिया है। जिला कोर्ट में वकील ने जमानत याचिका लगाई थी, जहां से राहत नहीं मिली है। दरअसल, रायपुर के रावणभाठा मैदान में धर्म संसद कार्यक्रम के दौरान कालीचरण के विवादित बयान के बाद कांग्रेस नेता ने अकोला में एफआईआर दर्ज करवाई थी।
पुणे के खडक थाने में 28 दिसंबर को कालीचरण सहित छह के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया था। कालीचरण की गिरफ्तारी के बाद खडक थाना पुलिस ने रायपुर पहुंच गई और जल्छ ही कालीचरण को प्रोटक्शन वारंट की तैयारी में हैं। बता दें कि समस्त हिंदू अघाड़ी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कथित रूप से भड़काऊ भाषण देने के आरोप में मामला दर्ज किया है।