तिरुवनंतपुरम| निपाह वायरस के मरीजों का उपचार करते संक्रमण की शिकार हुई नर्स लिनी पुतुसेरी को जान गंवानी पड़ी थी। जिसके बाद केरल सरकार ने लिनी पुतुसेरी के परिवार की मदद करने का मन बनाया है। सरकार की ओर से लिनी के पति को नौकरी देने के अलावा उनके दोनों बच्चों को 10-10 लाख रुपये दिए जाएंगे।
मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की अध्यक्षता में बुधवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस पर फैसला लिया गया। लिनी के पति सजीश को उनकी योग्यता के आधार पर नौकरी और मुख्यमंत्री राहत कोष से उनके दो और पांच वर्ष के बच्चों को 10-10 लाख रुपये मिलेंगे।
Kerala cabinet to offer Government job to Lini's (Nurse who died due to #NipahVirus) husband and Rs 10 lakh each to her two sons. Government to give Rs 5 lakhs as compensation to kin of the other victims of #NipahVirus pic.twitter.com/NIVQQ5JHr1
— ANI (@ANI) May 23, 2018
इसमें से पांच-पांच लाख रुपये उनके बैंक खातों में जमा किए जाएंगे और बाकी के पांच-पांच लाख रुपये इस तरह से जमा होंगे कि अभिभावक उससे प्राप्त होने वाले ब्याज का इस्तेमाल बच्चों की जरूरतों के लिए कर सकें। सरकार ने निपाह वायरस संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले अन्य नौ लोगों के परिजनों को भी पांच-पांच लाख रुपये मदद देने का फैसला किया है।
गौरतलब है कि पेराम्ब्रा तालुका अस्पताल में काम करने वाली नर्स लिनी को यह संक्रमण शुरुआत के दिनों में अस्पताल में उपचार करवाने आए मरीजों से हो गया था। बहरीन में काम करने वाले सजीश लिनी की बीमारी के बारे में सुनकर उनकी मौत के दो दिन पहले पेराम्ब्रा आए थे। इस वायरस के कारण कोझिकोड और मलप्पुरम जिलों में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है।
अमीरात से मदद की पेशकश की
संयुक्त अरब अमीरात के दो उद्यमियों ने लिनी के बलिदान की सराहना करते हुए नर्स लिनी के दोनों बच्चों को मदद देने की पेशकश की है। एविटिस इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, पलक्कड़ केरल के कार्यकारी निदेशकों सांथी प्रमोत और जयति पल्लट ने खलीज टाइम्स से कहा कि उन्होंने लिनी के बच्चों की शिक्षा का खर्च उठाने का वादा किया है। इससे पहले लिनी ने 21 मई को अपनी मौत से पूर्व पति को भावुक पत्र लिखा था।