अंबिकापुर. खडग़वा प्रतापपुर मुख्यमार्ग पर कल देर रात महान नदी के रपटा पुल के ऊपर से पानी पार हो रहा था. तभी कोयला लोड एक ट्रेलर का चालक ट्रेलर को पार कर रहा था और पानी बढऩे लगा तो रपटा के ऊपर ही जैसे ही छोड़कर भागा और बाढ़ के कारण ट्रेलर नदी में जा गिरा.
खडग़वां के इस रपटा पुल पर उसके ऊपर से पानी जाने के बाद भी वाहन चालक गाडिय़ों को पार कर रहे हैं. हद तो यह है कि स्कूली बसे भी कई बार बच्चों को लेकर पार हो रही हैं.वहीं ट्रेक्टर और कोयला लोड गाडिय़ों को जोखिम लेकर पार किया जा रहा है. इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. इसकी जानकारी प्रशासन और पुलिस को भी है लेकिन ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्यवाही नहीं की जा रही है और न ही मौके पर रोका जा रहा है .
बता दे कि दो साल पहले तीन दिन तक हुई तेज बारिश के कारण बाढ़ आ गई थी और उसी में यहाँ का पुल बह गया था उसके बाद रपटा पुल का निर्माण किया गया है और तेज बारिश होने पर रपटा के ऊपर से पानी जाने लगता है .यहां पुल निर्माण की मांग की जा रही है लेकिन सरकार के सकारात्मक पहल नहीं किये जाने से इलाके के लोगों में गुस्सा है .जबकि यहां से महान टू कोल माइंस है तो शक्कर कारखाना भी है . बताया जाता है कि यहां रपटा निर्माण के लिए कोल माइंस और शक्कर कारखाना ने रपटा निर्माण के लिए रुपये दिए , अगर सरकार इसमें और रुपये जारी कर दी होती तो पुल का ही निर्माण किया जा सकता था लेकिन बंदरबांट के चक्कर में इसके लिए कदम नहीं उठाया गया .