बलौदाबाजार. जंगली जानवार अब धीरे-धीरे शहर का रूख करने लगे हैं. हाथियों के आंतक की खबरें आप तक पहुंच ही रही हैं अब भालुओं ने भी शहर में घुसना शुरू कर दिया है. ऐसा ही एक मामला आज गिधौरी थाने में हुआ, जहां सुबह एक भालू ने लोगों को घर में घुसे रहने पर मजबूर कर दिया. बताया जा रहा है कि यह खूंखार भालू अब तक 5 लोगों को घायल कर चुका है.
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह अमलीडीह के ग्रामीणों ने एक भालू को देखा. भालू ने गांव में घुसते ही उत्पात मचाना शुरू कर दिया. गांववालों ने मिलकर उसे वापस जंगल में खदेडऩे की कोशिश की, जिससे भालू गुस्से में आ गया और उसने गांववालों पर ही हमला करना शुरू कर दिया.
दो ग्रामीणों को बुरी तरह से जख्मी करने के बाद वन विभाग को सूचना दी पर भालू ने पुलिसवालों पर ही हमला बोल दिया, जिसमें एक पुलिसकर्मी के साथ-साथ दो और लोगों को घायल कर दिया. भालू की इस करतूत से गांववालों में हड़कंप मचा है.
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम भालू को पकडऩे की कोशिश कर रही है. बताया जा रहा है कि गांव, जंगल से काफी दूर है, ऐसे में भालू इतने दूर गांव में कैसे आया ये सोचने का विषय है.