Home रायपुर संभाग गरियाबंद किसानों का अनोखा प्रदर्शन, पोंड के बाद कुंडेल में भी बहाया 150...

किसानों का अनोखा प्रदर्शन, पोंड के बाद कुंडेल में भी बहाया 150 लीटर दूध

250
किसानों का अनोखा प्रदर्शन, पोंड के बाद कुंडेल में भी बहाया 150 लीटर दूध

विजय साहू

गरियाबंद. जिले के ग्राम पोंड के बाद अब ग्राम कुंडेल के दूध उत्पादन करने वाले किसानों ने दुग्ध महासंघ द्वारा दूध नहीं लेने पर ( 150 )  डेढ़ सौ लीटर दूध बरगद पेड़ पर चढ़ा कर बहा दिया । इस संबंध में दूग्ध महासंघ के जिला अध्यक्ष सोमप्रकाश साहू ने बताया कि पहले 26 डिग्री गुणवत्ता वाले दूध को ले रहे थे लेकिन अचानक 26 से बढ़ाकर 28 डिग्री कर दिया गया है जिसके कारण कई किसानों का दूध वापस हो जा रहा है इस संबंध में प्रतिनिधिमंडल आज रविवार को कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से मिलकर बात करेगा ।

दूध उत्पादक किसान रुद्र सिंह सिन्हा पूरन साहू हरिराम साहू भूषण मंडल आदि ने बताया कि जब से शासन द्वारा दूग्ध महासंघ के माध्यम से दूध खरीदना शुरू किया है तब से हम किसानों द्वारा दुग्ध सोसाइटी में दूध बेचते आ रहे हैं लेकिन कुछ दिन पहले महासंघ द्वारा दूध की गुणवत्ता सही नहीं है का बहाना बनाकर दूध नहीं खरीदा जा रहा है जबकि पहले की तरह ही दूध में गुणवत्ता है वही महासंघ द्वारा समिति बंद करने की भी बात कही जा रही है हम लोगों का दूध नहीं खरीदा तो हमारी रोजी छिन जाएगी दूध उत्पादक के लिए जो लोन लिए हैं उसे पटा भी नही पाएंगे।