Home रायपुर संभाग गरियाबंद किसानों ने किया अनोखा प्रदर्शन, नदी में बहा दी दूध की धारा

किसानों ने किया अनोखा प्रदर्शन, नदी में बहा दी दूध की धारा

417

गरियाबंद. दूध उत्पादन करने वाले किसानों ने दुग्ध संघ समिति पर दूध खरीदी नहीं करने का आरोप लगाते हुए आज दूध की नदियां बहायी. अपना गुस्सा दिखाते हुए उन्होंने पैरी नदी में कई बाल्टी दूध बहा दिया.

दुग्ध उत्पादक किसानों ने कहा कि दूध न खरीदने की वजह से वे दूध समितियों को बंद करने का विचार कर रहे हैं. यदि समितियां बंद हो गयी तो उनके पास दूध बेचने का कोई दूसरा विकल्प नहीं है. इसलिए उन्होंने दूध को नदी में बहाने का फैसला लिया है.

नदी में दूध को बहते देखने के कई ग्रामीण इकठ्ठा हो गए. पानी में दूध मिलने के बाद ऐसा लग रहा था कि मानो दूध की नदियां बह रही हों.