महाराष्ट्र के अंबेनाली में बड़ा हादसा हुआ है। वहां पर पहाड़ से एक बस के गहरी खाई में गिरने के चलते कई लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बस में कुल चालीस लोग सवार थे। ये सभी लोग बाला साहब सावंत कृषि विद्यापीठ के स्टाफ बताए जा रहे हैं। महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में स्थित है अंबेनाली।
अंबेनाली महाराष्ट्र से करीब 100 किलोमीटर दूर है। इस घटना के फौरन बाद राहत और बचाव के लिए राष्ट्रीय आपदा राहत बल (एनडीआरएफ) को मौके पर रवाना कर दिया गया है। राहत के लिए ट्रैकर की मदद ली जा रही है। पहाड़ की चढ़ाई में प्रशिक्षित लोगों की मदद ली जा रही है। बाला साहब सावंत कृषि विद्यापीठ दपोली में स्थित है।