Home राज्य छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ की बहु बनेंगी ‘चक दे इंडिया’ की कोमल चौटाला, बिलासपुर में...

छत्तीसगढ़ की बहु बनेंगी ‘चक दे इंडिया’ की कोमल चौटाला, बिलासपुर में लेंगी फेरे

133

रायपुर। बॉलीवुड फिल्म चक दे इंडिया में शाहरुख खान के साथ काम कर चुकी अभिनेत्री चित्राशी रावत बहुत जल्द छत्तीसगढ़ की बहु बनने वाली है। चक दे इंडिया में कोमल चौटाला की भूमिका निभाकर फेमस हुई अभिनेत्री चित्राशी रावत रायपुर के एक्टर ध्रुवादित्य भगवानानी के साथ शादी के बंधन में भंधने वाली हैं। दोनों फिल्म प्रेममयी से एक-दूसरे के करीब आए थे।

दोनों की शादी छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में होंगी। शादी की रस्में चार फरवरी को बिलासपुर में निभाई जाएंगी। इसके लिए शहर के निजी होटल में जोरदार तैयारी चल रही है। धुवादित्य रायपुर के रहने वाले हैं और फिल्म उद्योग में एक अभिनेता और लेखक हैं, जो मुंबई में रहते हैं। दोनों पहली बार प्रेममयी के सेट में एक-दूसरे से मिले थे, जिसमें उन्होंने प्रेमी-प्रेमिका की भूमिका निभाई थी। शूटिंग के दौरान ही उनके बीच दोस्ती हुई और उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई।

ध्रुवादित्य ने रेडियो मिर्ची के साथ एक रेडियो जॉकी के रूप में अपना करियर शुरू किया था। इसके बाद मुंबई में सेट हो गए। उन्होंने वेब सीरीज के साथ ही कई फिल्मों में काम किया। वर्तमान में एक अभिनेता और लेखक के रूप में प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं।