Home रायपुर संभाग बलोदा बाज़ार गुमशुदा हुए बच्चों की तलाश करने में मदद करेंगे कोटवार

गुमशुदा हुए बच्चों की तलाश करने में मदद करेंगे कोटवार

172

दिलीप माहेश्वरी
बलौदाबाजार. प्रदेश में बच्चों के गुम होने की तादाद दिनोंदिन बढ़ती जा रही है. कुछ ऐसे भी बच्चे हैं जिनके अभिभावक दूसरे राज्यों की ओर रोजगार की तलाश में चले गए हैं. ऐसे में बच्चों की तलाश करने और अभिभावकों का रिकॉर्ड रखने के लिए पुलिस कोटवारों की मदद ले रही है.

इस संदर्भ में बलौदाबाजार के पुलिस अधिक्षक आर.एन. दास व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल बैस और अनुविभागीय अधिकारी बलौदाजार राजेश जोशी के निर्देशन पर थाना प्रभारी सिटी कोतवाली बलौदाबाजार निरीक्षक रामअवतार ध्रुव के नेतृत्व में कोटवारों की मीटिंग आयोजित की गयी.

जिसमें कोटवारों को बताया गया कि अपह्त बच्चों की किस तरह से तलाश किया जा सकता है. उन्होंने यह भी बताया कि बच्चों के माता-पिता जो रोजगार की तलाश में पलायन कर जाते हैं उनका रिकॉर्ड भी रखना जरूरी है बच्चों की जल्द से जल्द तलाश की जा सके.

इसी सिलसिलें में गांव के कोटवारों ने अपने अपने गांव क्षेत्र से पलायन कर रोजगार की तलाश में विभिन्न स्थानों में गये लोगों के नाम व संख्या को दर्ज कराया. ग्राम करमदा के कोटवार ने दो गुम बालक को उत्तर प्रदेश में होने की सूचना दी जिससे शीघ्र ही टीम भेजकर बरामदगी कार्यवाही करने की बात कही गयी.

<P></>