Home दुर्ग संभाग कवर्धा कृषि अभियंता ने बिल पास कराने मांगे 35 हजार, ACB ने रंगे...

कृषि अभियंता ने बिल पास कराने मांगे 35 हजार, ACB ने रंगे हाथों पकड़ा

716

सूरज मानिकपुरी
कवर्धा. एसीबी की टीम ने कृषि अभियंत्रिकी विभाग के सहायक कृषि अभियंता को दस हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है. सहायक कृषि अभियंता का नाम ए.के. पांडे है.

मिली जानकारी के अनुसार ए.के. पांडे ठेकेदार से चैक डैम की दो लाख की राशि के एवज में 35 हजार रिश्वत की डिमांड की थी. ठेकेदार 25 हजार पहले ही दे चुका है और बाकी बची राशि के भुगतान के लिए जब वह पांडे के पास पहुंचा तो एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया. बताया जा रहा है कि ठेकेदार ने ही कृषि अभियंता की शिकायत की थी.