Home राज्य गठबंधन को लेकर कुमारस्वामी ने बहाए थे आंसू, कांग्रेस ने कहा- सीएम...

गठबंधन को लेकर कुमारस्वामी ने बहाए थे आंसू, कांग्रेस ने कहा- सीएम को हमेशा खुश रहना चाहिए

223
गठबंधन को लेकर कुमारस्वामी ने बहाए थे आंसू, कांग्रेस ने कहा- सीएम को हमेशा खुश रहना चाहिए

नई दिल्लीः कर्नाटक में सरकार गठन को लेकर चले लंबे सियासी ड्रामे के बाद अब राज्य के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी के एक बयान ने राजनीतिक गलियारों में फिर से हलचल पैदा कर दी है। कर्नाटक में गठबंधन की सरकार चलाना मुख्यमंत्री के लिए विषपान करने जैसा हो गया है। मुख्यमंत्री के रोने पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री को खुश रहना चाहिए।

राज्य के डिप्टी सीएम जी. परमेश्वर ने कहा है कि मुख्यमंत्री ऐसी बात कैसे कर सकते हैं। सीएम को हमेशा खुश रहना चाहिए। अगर वह खुश रहेंगे, तभी हम सब भी खुश रहेंगे। उल्लेखनीय है कि शनिवार को बेंगलूर के एक कार्यक्रम में उन्होंने भावुक होकर कहा, ‘‘आप लोग गुलदस्ता लेकर मेरा स्वागत करने के लिए खड़े रहते हैं।

आपको लगता होगा कि आपका भाई मुख्यमंत्री हो गया है। आप सभी खुश हैं लेकिन इससे मैं खुश नहीं हूं। मैं जानता हूं कि गठबंधन का दर्द क्या होता है। मुझे विषकंठ की तरह गठबंधन सरकार का जहर पीना पड़ रहा है।’’