Home राज्य छत्तीसगढ़ कुंवर बाई और गोविंदी बाई को महामहिम ने किया याद, सियाचिन के...

कुंवर बाई और गोविंदी बाई को महामहिम ने किया याद, सियाचिन के यात्रा वृतांत को स्मरण करते हुए कहा-लगा मौत सामने खड़ी है

173
कुंवर बाई और गोविंदी बाई को महामहिम ने किया याद, सियाचिन के यात्रा वृतांत को स्मरण करते हुए कहा-लगा मौत सामने खड़ी है

राजेश समर्थ
जगदलपुर. छत्तीसगढ़ प्रवासा पर आए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज स्व. बलिराम कश्यप मेडिल कॉलेज का शुभारंभ किया. अपने अभिभाषण में उन्होंने कहा कि देश की आत्मा देश के गांवाों में बसती है. इन क्षेत्रों में ग्रामीण प्राकृति से तालमेल बना कर विकास कर रहे हैं. उन्होंने रेल और हवाई सेवा के लिये मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को बधाई दी.

महामहिम ने कुंवरबाई को याद करते हुए कहा स्वच्छता के क्षेत्र में उनका योगदान और नेतृत्व अविस्मरणीय है. उन्होंने कहा कि धमतरी की गोविंदी बाई की भी तारीफ की जिन्होंने 60 साल की उम्र में कम्पयूटर की शिक्षा लेकर दूसरों को भी साक्षर बनाने का जिम्मा उठाया है. महामहिम ने कहा कि आज कारगिल दिवस है और मंै सभी शहीदों और उनके परिवार को नमन करता हूं. उन्होंने कहा कि देश के कुछ हिस्सों में युवा नक्सलवाद से प्रभावित होकर लोगों में भय पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं. प्रशासन ने इन भ्रमित युवाओं का विश्वास जीता है. इस बदलाव के लिए मैं सरकार और आपकी सराहना करता हूं. पुलिस और अर्धसैनिक ने जिस शौर्यता प्रदर्शन किया है और काबील-ए-तारीफ है.

राष्ट्रपति ने सयाचिन ग्लेशियर में अपने यात्रा वृतांत का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सियाचिन के कठिन परिस्थितियों के जवानों के त्याग और समर्पण को कोटि-कोटि नमन है. उन्होंने कहा कि जब मैं चॉपर से उतरा, तब लगा कि मौत मेरे सामने खड़ी है. महामहिम ने हीरानार में महिला स्व-सहायता समूहों के कार्यों की भी प्रशंसा की, उन्होंने कहा कि उनकी एकीकृत खेली प्रणाली बेहद प्रशंसनीय है. हीरानार के आदिवासी समाज के बच्चों की निश्चल मुस्कान और उनकी बच्चों के आगे बढऩे बाकी इच्छा भी सराहनीय है. उन्होंने कहा कि जवांगा अटल बिहारी वाजपेयी एजुकेशन सिटी आवासीय विद्यालय में पढऩे वाले बच्चे अपने उपलब्धियों से ना केवल छत्तीसगढ़ अपितु देश मे भी अपना नाम रौशन करेंगे.

संध्या नेताम जो दंतेवाड़ा की छात्रा जो राष्ट्रपति की शिक्षक बनी उस लड़की के आत्मविश्वास की सराहना करते हुऐ कहा ऐसा आत्मविश्वास बहुत कम लोगों मे मिलता है.