Home खेल क्रिकेट IPL 2018: कोच की सैलरी उड़ा देगी आपके होश, नेहरा और विटोरी...

IPL 2018: कोच की सैलरी उड़ा देगी आपके होश, नेहरा और विटोरी लेते हैं इतने करोड़ रूपये

183
IPL 2018: कोच की सैलरी उड़ा देगी आपके होश, नेहरा और विटोरी लेते हैं इतने करोड़ रूपये

आईपीएल-11 सीजन खत्म हो चुका है, ये क्रिकेट का ऐसा महाकुंभ है जहां क्रिकेटर से लेकर उससे जुड़े सभी लोग मालामाल हो जाते हैं. यदि बात करें कोच की तो उनकी सैलरी सुनकर शायद आपके होश ही उड़ जाएं. इस बार हम आपको बताते हैं कि किस टीम के कोच को कितने महंगे दामों पर अप्वाइंट किया जाता है.

सबसे पहले बात करते हैं कि रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर के कोच आशीष नेहरा की. अपने दौर के मशहूर गेंदबाज बतौर कोच 4 करोड़ रूपए सलाना फीस लेते हैं. आपको बता दें कि आईपीएल के सबसे महंगे कोच में शामिल आशीष अपनी टीम को बॉलिंग की भी ट्रेनिंग देते हैं. आपको यह भी बता दें कि नेहरा नेहरा का पैकेज टीम इंडिया के सपोर्टिंग कोचिंग स्टाफ से ज्यादा है. टीम इंडिया के कोच रविशास्त्री की सैलरी 7 करोड़ है और सपोर्ट स्टाफ को 2-2 करोड़ रुपये सालाना दिए जाते हैं.

दूसरे महंगे कोच में भी रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर के हेड कोच विटोरी का नाम शामिल है. कंपनी उन्हें भी 4 करोड़ रूपए सैलरी देती है. वहीं दिल्ली डेयरडेविल्स के कोच रिकी पोंटिंग को 3.7 और चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग को 3.2 करोड़ रुपये बतौर सैलरी मिलती है.

आईपीएल में किंग्स इलेवर पंजाब भले ही कोई कमाल नहीं दिखा पायी हो लेकिन उसके कोच वीरेन्द्र सहवाग को 3 करोड़ रुपये सालाना मिलते हैं, वह अधिक सैलरी पाने वाले कोचों में पांचवे स्थान पर हैं. वहीं राजस्थान रॉयल्स के शेन वॉर्न की सैलरी 2.7 करोड़ और कोलकाता नाइट राईडर्स के कोच जैक्स कालिस की सैलरी 2.25 करोड़ रुपये है. मुंबई इंडियंस के महेला जयवर्धने की सैलरी भी 2.25 करोड़ रुपये है.

वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के बैटिंग कोच वीवीएस लक्ष्मण, हेड कोच टॉम मूडी को दो-दो करोड़ रुपये का पैकेज दिया जाता है और आरसीबी के बैटिंग कोच गैरी कस्टर्न और मुंबई इंडियंस के बॉलिंग कोच लसिथ मलिंगा को 1.5-1.5 करोड़ रुपये का सालाना पैकेज मिलता है.