बोर्ड ऑफ सेकंड्री एजुकेशन, मध्य प्रदेश ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। छात्र अपना रिजल्ट ऑफिशल वेबसाइट mpbse.nic.in, mpbse.mponline.gov.in, mpresults.nic.in और examresults.net पर चेक कर सकते हैं।
इस साल एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में करीब 19 लाख छात्र बैठे थे। 10वीं की परीक्षा का आयोजन 5 से 31 मार्च, 2018 तक और 12वीं की परीक्षा का आयोजन 1 मार्च से 3 अप्रैल, 2018 तक हुआ था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुल 20 लाख छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था जिनमें से 7.69 लाख 12वीं के लिए और 11.48 लाख 10वीं के लिए पंजीकृत हुए थे।
मध्य प्रदेश बोर्ड की 10वीं की परीक्षा का आयोजन माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्य प्रदेश (भोपाल) करती है। माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्य प्रदेश द्वारा 10वीं बोर्ड की परीक्षा का आयोजन अमूमन हर साल फरवरी-मार्च के महीने में किया जाता है। मध्य प्रदेश बोर्ड के 10वीं के रिजल्ट पूरे देशभर में और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी मान्य हैं।
माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्य प्रदेश का मुख्यालय भोपाल में है। इसकी स्थापना 1965 में हुई थी। माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्य प्रदेश पहली से 12वीं कक्षा तक का न सिर्फ एग्जाम लेती है बल्कि इनके पाठ्यक्रम और पाठ्य पुस्तक भी जारी करती है।