Home राज्य मध्यप्रदेश मध्यप्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 36 आईएएस के हुए तबादले मध्यप्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 36 आईएएस के हुए तबादले By minal diwan - May 17, 2018 225 विधानसभा चुनाव के पहले मध्यप्रदेश सरकार ने बड़ी प्राशासनिक सर्जरी करते हुए प्रदेश के 36 आईएएस के तबादले की सूची जारी कर दी है. कुछ आईएस को जिलों की कमान मिली है तो कुछ सचिव, अपर सचिव और उप सचिव बनाया गया है.