Home राज्य छत्तीसगढ़ महिला की मिली अधजली लाश, भाई ने ससुरवालों पर लगाया हत्या का...

महिला की मिली अधजली लाश, भाई ने ससुरवालों पर लगाया हत्या का आरोप

141
महिला की मिली अधजली लाश, भाई ने ससुरवालों पर लगाया हत्या का आरोप

राजिम. एक महिला की अधजली लाश मिलने से इलाके में सनसनी सी फैली हुई है. मृतका की लाश के पास से कीटनाशक के खाली डब्बे, मिट्टी तेल और मिट्टी से भिगी बोरी मिली है. लोगों के बीच यह चर्चा हो रही है कि आखिर महिला को इस बेरहमी से किसने मारा होगा.

मामला फिंगेश्वर के गांव छुईहा का है और मृतका का नाम उर्मिला सिन्हा(49 वर्ष) बताया जा रहा है. पुलिस को जब सूचना मिली तो उन्होंने घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया और सारे सबूत इकठ्ठा किए पर पुलिस को हत्या का कोई सुराग नहीं मिला. शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मौत के कारणों की तलाश शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के अनुसार मृतका के भाई ने ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है. उसने बताया कि बहन के ससुरालवाले उससे काफी मारपीट किया करते थे. जब वह उनके जुल्मों से तंग आ जाती थी, तब वह मायके आ जाती थी. मृतका के भाई ने पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.