Home विदेश नवाज शरीफ की बेटी मरियम दो सीटों में आजमाएंगी किस्मत, 25 जुलाई...

नवाज शरीफ की बेटी मरियम दो सीटों में आजमाएंगी किस्मत, 25 जुलाई को होंगे आम चुनाव

194

पाकिस्तान में होने वाले आम चुनाव में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज दो सीटों से अपनी किस्मत आजमाएंगी. वह लाहौर नेशनल एसेंबली (एनए)- 127 और पंजाब एसेंबली कांस्टिट्यूएंसी पीपी 173 से चुनाव लड़ रही हैं.

पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) के संसदीय बोर्ड ने मरियम की उम्मीदवारी का एनए- 127 संसदीय क्षेत्र से मंजूरी दी है. इससे पहले मरियम ने लाहौर के एनए-125 और एनए-127 सीट और पंजाब एसेंबली सीट पीपी-173 पर अपने नामांकन का पर्चा भरा था.

रिटर्निंग ऑफिसर ने उनकी उम्मीदवार को मंजूर भी कर लिया था। हालांकि, अब वे एनए-127 और पीपी 173 सीट से चुनाव लड़ेंगी.

इससे पहले, मरियम ने घोषणा की थी कि वह एनए-120 सीट पर चुनाव लड़ेंगी. ये सीट शरीफ परिवार का गढ़ रही है जहां पर पहले नवाज शरीफ खुद और उसके बाद उनकी पत्नी कुलसूम नवाज़ प्रतिनिधित्व करते आए हैं. उधर, पीएमएल (एन) अध्यक्ष नवाज़ शरीफ ने उन लोगों को अपनी ब्यौरा देने को कहा है जो चुनाव के दौरान पार्टी के लिए प्रचार करना चाहते हैं.