बिलासपुर. मसीही समाज के कुछ लोगों को एक कंपनी ने धार्मिक यात्रा के नाम पर ठगी की है और उनसे लगभग 1 करोड़ रूपये ले लिए हैं. इस मामले का खुलासा तब हुआ जब एक महिला ने ठगी की शिकायत सिविल थाने में दर्ज करायी. बताया जा रहा है कि ये कंपनी मुंबई बेस्ड है और एक-एक करके उन्होंने 127 लोगों से 1-1 लाख रूपये जमा कराए थे.
मिली जानकारी के अनुसार शीला विहार में रहने वाली प्रिसिल्ला इफ्राइम ने शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि 9 पहले उनके मृतक पति ने मुंबई की कंपनी वी केयर को धार्मिक यात्रा पर इजराइल ले जाने कहा था. उनके पति ने परिवार के 6 लोगों के लिए 1-1 लाख(कुल 6 लाख) रूपये जमा कराए थे. महिला के अनुसार कंपनी ने उनके परिचितों से भी संपर्क साधने का कहा और करीब 80 लोगों से पैसे जमा करा लिए. कुल 127 लोगों ने कंपनी के पास धार्मिक यात्रा के लिए पैसे जमा कराए थे.
कंपनी ने जब यात्रा के बारे में जानकारी ली गयी तो उन्होंने हमेशा तारीख आगे बढ़ा दी. 9 साल में न तो कंपनी ने यात्रा करवायी और न ही उनके पैसे वापस दिए. सब्र का बांध टूटने के बाद महिला और कुछ परिचितों ने मिलकर थाने में कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. सिविल लाइन पुलिस ने इस मामले में कंपनी के डायरेक्टर बलराज मलिक, सुनील सलदाना के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है.