रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बड़ा सम्मेलन होने जा रहा है। दरअसल, शनिवार से रायपुर में अखिल भारतीय महापौर परिषद का 51 वां राष्ट्रीय सम्मेलन शुरू हो रहा है। इसमें भाग लेने के लिए आज से अलग-अलग नियमित विमान से महापौरों का आना शुरू हो गया है। दो दिवसीय इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए अब तक गुजरात, कर्नाटक, आगरा, दिल्ली, सिक्किम, पंजाब, उत्तराखंड, आंध्रप्रदेश, हरियाणा, जम्मू कश्मीर आदि राज्यों के अलग-अलग नगर निगमों के महापौर शामिल है। सम्मेलन में 50 से अधिक महापौरों को आमंत्रित किया गया है।
मेहमान नवाजी के लिए चंडीगढ़ की महापौर समेत देशभर के महापौर इसमें शिरकत करेंगे। इसमें सभी पार्षदगों को शहर एवं वार्ड में काम करने अच्छा प्लेटफार्म मिलेगा। आज शाम को सभी अतिथि महापौर शहर से लगे चंदखुरी में माता कौशल्या के इकलौते मंदिर के दर्शन करने जाएंगे।शाम को वहां से लौटने के बाद देशभर के महापौर रायपुर स्मार्ट सिटी योजना के तहत आईटीएमएस, बूढ़ा तालाब,मल्टीलेवल पार्किंग जैसे प्रोजेक्ट्स का भी अध्ययन करेंगे। शनिवार सुबह से शहर के सभी पार्षदगणों की मौजूदगी में राष्ट्रीय महापौर सम्मेलन का आगाज होगा।
जानकारी के अनुसार महापौर यहां सम्मेलन में रायपुर को कैसे वाटर प्लस के साथ शहर का सबसे साफ शहर बनाया जा सकता है, इस बारे में बताने के साथ शहर के सुव्यवस्थित विकास पर और भी कई सुझाव देंगे। सम्मेलन की तैयारियों को लेकर गुरुवार को निगम के सामान्य सभागार में आयोजित बैठक में महापौर एजाज ढेबर, नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे समेत एमआईसी मेंबर और सभी पार्षदों ने चर्चा की।