मुंबई : बॉलीवुड में इन दिनों नाना पाटेकर और तनुश्री दत्ता का मुद्दा गरमाया हुआ है. ऐसे में कई बड़े सितारों के खिलाफ #me too मूवमेंट के तहत महिलाएं आवाज उठा रही हैं. नाना के बाद विकास बहल ,चेतन भगत और अब कैलाश खेर का मामला सामने आया है. आपको बता दें कैलाश खेर पर महिला पत्रकार ने यौन शोषण का आरोप लगाया है.
इस महिला पत्रकार ने संध्या मेनन को एक संदेश भेज कर बताया है कि कैलाश खेर ने उनके साथ गलत किया है. इस दौरान कैलाश ने उन्हें गलत तरह से छुआ है. संध्या ने महिला का स्क्रीनशॉट साजा करते हुए इस मामले पर अपनी आवाज को बुलंद किया है. इस स्क्रीनशॉट में लिखा है कि ” काश मेरी इतनी हिम्मत होती कि मैं अपना नाम जाहिर कर सकूं. लेकिन मैं आपको कैलाश खेर के साथ अपने मिटू मूमेंट के बारे में बताना चाहती हूं. मैं कैलाश खेर से मस्कट में एक बुटीक में मिली थी.वहां कुछ और महिलाएं और एक एक फोटोग्राफर और मेरे बॉस हमारे साथ थे. ”
https://twitter.com/TheRestlessQuil/status/1048156355285188609/photo/1
इस महिला पत्रकार ने आगे लिखा ”हम कैलाश खेर का इंटरव्यू लेने पहुंचे थे. बदकिस्मती से मैं कैलाश के पास बैठी थी. वो बात करते हुए मेरी जांघों को छूने की कोशिश कर रहे थे. जिस वजह से मैं काफी असहज महसूस कर रही थी. इस बात की शिकयात मैंने अपने बॉस से की थी लेकिन उन्होंने इसे हंसी में टाल दिया था. जिसके बाद मेरे बॉस ने सबके साथ एक ग्रुप फोटो के लिए कहा, ग्रुप फोटो के दौरान कैलाश ने मुझे अपने करीब बुलाया लेकिन मैंने बेहद विनम्रता से उन्हें माना कर दिया.” वाकई #metoo मूवमेंट की लहर दौड़ चुकी है. अब महिलाएं खुल कर सामने आ रही हैं. जो बहुत अच्छी बात है.