नई दिल्ली। खेत में मां को खाना देने गई एक 16 साल की लड़की से उसकेे ही गांव के लड़कों का छेड़छाड़ करने का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि कैसे लड़के उसे जबजस्ती खींच कर जंगल के अंदर ले रहे हैं।
ये वीडियो उत्तर प्रदेश के झांसी का है। वीडियो में दिख रहे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य अभी भी पुलिस की गिरफ्त के बाहर हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि ये घटना 12 जुलाई की है।
16-year-old girl was molested by three men in Jhansi on July 12. Police says, 'a video of molestation has gone viral. There are 3 accused in the case, two of them unidentified. Main accused has been arrested' pic.twitter.com/9qOXBW7v91
— ANI UP (@ANINewsUP) July 24, 2018
6 मिनट के इस वीडियो को एक लड़के ने अपने मोबाइल फोन से रिकॉर्ड किया है। वीडियो में लड़की चीखती-चिल्लाती नजर आ रही है। दो आरोपी उसे पकड़कर खींच रहे हैं। आरोपी उसे जंगल में ले जाने की कोशिश कर रहे हैं और लड़की को चुप रहने के लिए कह रहे हैं।
वीडियो में साफ नजर आ रहा हैं कि ये लोग लड़की को डराने की कोशिश कर रहे हैं। लड़की जमीन पर बैठी हुई नजर आ रही है जबकि 5 लोगों ने उसे घेर रखा है। ये लोग उसे डराते हुए पूछ रहे हैं कि वह जंगल में क्या कर रही थी, जबकि दो लोगों को ये भी कहते हुए सुना गया कि ‘सिर्फ हम दो’।
लड़की और आरोपी युवक एक ही गांव के हैं, जो झांसी से कोई 40 किलोमीटर दूर है। हालांकि ये साफ नहीं है कि 6 मिनट के इस वीडियो के बाद लड़की के साथ क्या हुआ। पुलिस आज लड़की का बयान रिकॉर्ड करेगी और उसे मेडिकल जांच के लिए भेजेगी। पुलिस ने बताया कि तीन आरोपियों की पहचान हो चुकी है जबकि दो की पहचान नहीं हो पाई है। मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस ने जब घटनाक्रम के बारे में पीड़िता से पूछा तो उसने बताया कि वह खेत में काम कर रही अपनी मां को खाना देने गई थी, तब उसके साथ ये घटना घटी।