Home रायपुर संभाग रायपुर मितानिन 21 मई को निकालेंगी महारैली, सीएम हाउस का होगा घेराव

मितानिन 21 मई को निकालेंगी महारैली, सीएम हाउस का होगा घेराव

321

रायपुर. शिक्षाकर्मी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के बाद अब मितानिनों ने अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए महारैली निकालेंगी. बताया जा रहा है कि 21 मई को निकलने वाली इस रैली में सीएम हाउस का घेराव किया जाएगा और इस रैली को सफल बनाने के लिए प्रदेशभर से 80 हजार से ज्यादा मितानिने शामिल होंगी.

आपको बता दें कि अपनी मांगों को लेकर रायपुर के ईदगाह भाठा में कई दिनों से हड़ताल में बैठी मितानिनों की मांगों को अब तक पूरा करने का आश्वासन नहीं दिया या है इसलिए उन्होंने बड़ा कदम उठाते हुए महारैली निकालने का फैसला किया है. इस रैली के जरिए वे सरकार के समक्ष अपने ताकत का प्रदर्शन करेंगी.