नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की पत्नी योगिता बाली और उनके बेटे महाअक्षय चक्रवर्ती परेशानी में फंस गए हैं। दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने योगिता और बेटे महाअक्षय पर रेप, जबरन गर्भपात कराने और धोखाधड़ी के मामले में FIR दर्ज करने का आदेश दिया है। महाअक्षय पर एक अभिनेत्री को शादी का झांसा देकर बलात्कार करने और धोखा देने का आरोप है।
मिथुन की पत्नी और बेटे के खिलाफ यह मामला हिंदी और भोजपुरी सिनेमा अभिनेत्री ने अदालत में शिकायत दायर की है वह साल 2015 से महाअक्षय के साथ रिलेशनशिप में थी। अभिनेत्री ने यह भी कहा कि शादी का वादा कर महाअक्षय ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।
महाअक्षय़ उर्फ मिमोह इसी महीने 7 जुलाई को डायरेक्टर सुभाष शर्मा की बेटी मदालसा शर्मा के साथ सात फेरे लेने वाले हैं। ऐसे में इस तरह के आरोप उनकी मुश्किलें बढ़ा सकती हैं। महाअक्षय ने मार्च के महीने में मदालसा के साथ मुंबई में सगाई की थी। मदालसा बॉलीवुड और तेलुगू फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।
गौरतलब है कि महाअक्षय लूट, जिम्मी और एनिमी जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। वह आखिरी बार फिल्म इश्केदारियां में नजर आए थे।