भोपाल. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने युवाओं को स्वरोजगार के लिए पकौड़ा सेंटर खोलने की सलाह दी थी शायद उनसे ही प्रेरणा लेकर सरकार के कृषि राज्यमंत्री गजेन्द्र सिंह ने अचार बनाने की सलाह दी है.
जब उनसे बढ़ती बेरोजगारी के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि पकौड़े बनाने के बाद अचार बनाना भी रोजगार का बढिय़ा साधन हो सकता है. गजेन्द्र सिंह ने कहा कि उन्होंने अपने एक मित्र की पत्नी को अचार बनाने की सलाह दी, आज दो साल में दो करोड़ का टर्नओवर है.
आपको बता दें कि पकौड़े की दुकान के बाद पान के दुकान खोलने की सलाह भी मंत्रीगण दे चुके हैं. जिसको लेकर नौकरी को लेकर जद्दोजहद कर रहे देशभर में युवाओं ने इन बयानों की कड़ी आलोचना की थी.