Home राज्य छत्तीसगढ़ मोदी सरकार 4 साल का जश्र मनाकर गिनाएगी उपलब्धियां तो कांग्रेस ‘विश्वासघात...

मोदी सरकार 4 साल का जश्र मनाकर गिनाएगी उपलब्धियां तो कांग्रेस ‘विश्वासघात दिवस’ के साथ विफलताएं

202
मोदी सरकार 4 साल का जश्र मनाकर गिनाएगी उपलब्धियां तो कांग्रेस 'विश्वासघात दिवस' के साथ विफलताएं
मोदी सरकार 4 साल का जश्र मनाकर गिनाएगी उपलब्धियां तो कांग्रेस 'विश्वासघात दिवस' के साथ विफलताएं

मनोज कुमार साहू

रायपुर। मोदी सरकार के 4 साल पूरे होने पर जहां बीजेपी अपनी उपलब्धियां गिना कर जश्र मना रही है वहीं कांग्रेस आज का दिन विश्वावासघात दिवस के रूप में मना रही है।
सभी राज्यों में कांग्रेस आज प्रेस कांफ्रेस के जरिए मोदी सरकार को उनके वादे याद दिलाने का काम कर रही है।

पीसीसी में आयोजित प्रेस वार्ता में प्रदेश संगठन प्रभारी पी एल पुनिया ने इस विषय में बोलते हुए शुरुआत ही इन शब्दों से की ‘चार साल मोदी सरकार के, जनता से विश्वासघात के है’, मोदी सरकार ने विश्वासघात किया है।

इसी परिप्रेक्ष्य में कांग्रेस छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया ने पत्रकारवार्ता के दौरान मोदी सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार के किए वादे आज तक पूरे नहीं हुए। इस सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि सभी राज्यों की तरह छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस ने जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन करना तय किया है।

पीएल पुनिया ने कहा, काला धन कहाँ गया, पंद्रह लाख आने थे, पंद्रह पैसे भी नही आए, बल्कि ब्लैक मनी को व्हाईट करने का काम किया गया। फेयर एंड लवली योजना चल निकली। कई घोटाले हो गए जय शाह की कम्पनी, पीयूष गोयल की कम्पनी का शेयर, ललित मोदी की कंपनी के कारनामे से काफी पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। एजुकेशन सेस से वसुली राशि किधर गई उसका कोई हिसाब नही है।

हर साल लाखों नए बेरोजग़ार हो रहे है। मिनिमम सपोर्ट प्राईस के बारे मे गुमराह किया गया है। पुनिया ने कहा, सरकार ने कहा था कि देश में 2 करोड़ हर साल रोजगार मिलेगा। 80 लाख करोड़ का काला धन 100 दिन के अंदर वापस लाया जाएगा। हर व्यक्ति के एकाउंट में 15 लाख रुपये डाले जाएंगे।

पुनिया ने आक्रामक तेवर के साथ कहा

एक सिर कटेंगा तो 10 सर लाएँगे वो कहने का दावा कहाँ चल गया। शहीदों की संख्या बढ़ी है। उन्होंने कहा कर्नाटक चुनाव के बाद हर दिन पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे। यूपीए सरकार के वक्त डेढ गुना क़ीमत अन्तर्राष्ट्रीय कच्चे तेल बाज़ार की ज्यादा थी पर पेट्रोल और डीज़ल की कीमत देश में कम थी, और इस सरकार का यह कहना कि कीमत कम होगी तो लोककल्याण की योजनाएँ प्रभावित होगी, ये कहना दुर्भाग्यपूर्ण है।
कांग्रेस ने चार वर्षों के कार्यकाल पर कहते हुए हर मुद्दे को छेड़ा और केंद्र सरकार को निशाने पर लेते हुए प्रश्नांकित किया।

राहुल और मोदी से जुड़े एक सवाल पर पुनिया ने कहा

देश में एकमात्र जन नेता राहुल गांधी हैं, वे गांव-गांव जाते हैं और उनकी समस्याओं को सुनते हैं। मोदी ने चार साल बस वादे ही किए, वादों सी मार्केटिंग ने कुछ लोकप्रियता दी लेकिन अब वो भी कम हो रही है, जबकि राहुल गांधी जमीन से जूड़कर काम कर रहे हैं।

आज कांग्रेस भवन रायपुर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने जनता के साथ विश्वास घात किया है। इसलिए कांग्रेस आज के दिन को विश्वासघात दिवस के रूप मना रही है। हर साल भाजपा सरकार जश्न मनाती है। यूपीए सरकार में कभी ऐसा जश्न नहीं मनाया गया था।

इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ चरण दास महंत, विधायक सत्यनारायण शर्मा, उमेश पटेल, विकास उपाध्याय, सुशील आनंद शुक्ला, शैलेश नितिन त्रिवेदी आदि उपस्थित थे।