Home देश मोदी ने कहा- जो लोग आलू से सोना निकालने की बात कह...

मोदी ने कहा- जो लोग आलू से सोना निकालने की बात कह रहे थे, उन्हें नहीं है किसानों की चिंता

118

कर्नाटका में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री मोदी धुआंधार प्रचार में लगे हुए हैं. आज वे चार रैलिययों को सम्बोधित करेंगे. अपनी पहली रैली को टुमकूर में सम्बोधित करे हुए उन्होंने कहा कि जो लोग पहले आलू से सोना निकालने की बात करते थे वह इन दिनों सुबह-शाम किसानों की बात कर रहे हैं.

पीएम ने कांग्रेस पर तीखा वार करते हुए कहा कि हम कांग्रेस के पापों को धो रहे हैं. कांग्रेस ने ऐसी सरकार चलाई कि आज बिजली के लिए यह क्षेत्र तरस रहा है. इस क्षेत्र के विकास के लिए भी हमारी सरकार ने बड़ा अभियान चलाया है.

उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा है कि इतने सालों से कांग्रेस शासन में थी मगर उसने क्यों कुछ नहीं किया और इस देश के किसान क्यों कर्ज में डूब गए.

आखिर क्यों टुमकुरू को अभी तक हेमवती नदी का पानी नहीं मिला? हमारी सरकार ने सिंचाई परियोजनाओं पर काम किया जो पिछले 30 सालों से नहीं हुआ था. कांग्रेस की दिलचस्पी केवल कालेधन से अपनी तिजोरियां भरने में हैं.

मोदी ने कहा कि कर्नाटक की धरती संतों की धरती है. उन्होंने कहा कि लोगों का जीवन आसान बनाने के लिए संतों ने काम किया. कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पीएम ने कहा कि कांग्रेस हर चुनाव में गरीब-गरीब की माला जपती है.

गरीबों की माला जपकर कांग्रेस सत्ता का खेल खेलती रही है. पीएम बनने के बाद मैं यहां आया और सिद्धगंगा मठ के शिवकुमार स्वामी जी से आशीर्वाद लिया. सालों से कांग्रेस गरीब-गरीब बोल रही है हालांकि इससे कुछ निकला नहीं है.

वह भारत के गरीबों की जिंदगी बदलने में नाकाम रही. अब उन्होंने गरीब बोलना बंद कर दिया है क्योंकि लोगों ने एक गरीब परिवार के सदस्य को पीएम चुना है.

पीएम ने कहा कि इंदिरा गांधी के समय पर कांग्रेस ने चुनाव जीतने के लिए गरीब तबके के लोगों को मूर्ख बनाया. वह झूठ की पार्टी है, वह मतदाताओं से झूठ बोलती रहती है. उन्हें ना तो किसानों की और ना ही गरीबों की कोई चिंता है. लोग कांग्रेस से थक चुके हैं.

<P></>