यह घरेलू विमान था जो हवाना से पूर्वी शहर होलगुइन जा रहा था। विमान में 104 यात्री सवार थे। घटना के बाद आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। क्यूबा की एक समाचार एजेंसी के अनुसार, यह विमान मेक्सिको की एक चार्टर कंपनी का था।
नई दिल्ली। क्यूबा की राजधानी हवाना में एक विमान के थोड़ी ही देर बाद क्रैश हो गया। जिसमें 100 से ज्यादा लोगों की मौत होने की खबर मिल रही है। सिर्फ तीन लोग ज़िंदा बच पाए हैं और उनकी भी हालत गंभीर है। घायलों का इलाज चल रहा है।
More than 100 passengers onboard #Boeing 737 Cubana de Aviacion died after the plane crashed soon after it took off from #Havana's Jose Marti airport
Read @ANI Story | https://t.co/J4N7EviDXg pic.twitter.com/PjeLzUUlXT
— ANI Digital (@ani_digital) May 18, 2018
देश की सरकारी एयरलाइन क्यूबाना डे एविएशन का बोइंग 737 विमान हवाना के होज़े मार्टी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।
#CORRECTION More than 100 passengers* killed after aircraft Boeing 737-200 crashed in Cuba on takeoff from Havana: state media (Original tweet will be deleted)
— ANI (@ANI) May 18, 2018
स्थानीय मीडिया से मिल रही जानकारी के अनसुार हवाना के जोस मार्टी हवाई अड्डे पर आज उड़ान भरने के तुरंत बाद यह विमान पूर्व की ओर स्थित शहर होलगन जा रहा था, इस विमान में केबिन क्रू के सदस्यों को मिलाकर कुल 110 लोग सवार थे जिसमें यात्रियों की संख्या 104 बताई जा रही है।
At least three passengers are in a critical condition as #CubanaAirlinesflight, Boeing 737 Cubana de Aviacion crashed in #Cuba
Read @ANI Story | https://t.co/MIH2EJnuGD pic.twitter.com/sIuen1djzN
— ANI Digital (@ani_digital) May 18, 2018
यह दुर्घटना दक्षिणी हवाना के जोस मार्ती इंटरनेशनल एयरपोर्ट में सैंटियागो डि लास वेगस नामक शहर के पास हुई। समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक इस विमान को क्यूबा की सरकारी एयरलाइंस क्यूबाना ने किराए पर लिया था। इस एयरलाइंस ने पिछले कुछ महीनों में अपने कई पुराने विमानों को सेवा से बाहर करने का फैसला किया है।

दुर्घटना की वजह का पता नहीं चल पाया है, मीडिया सूत्रों के मुताबिक प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एयरपोर्ट के पास काला धुआं उड़ता नजर आ रहा था। विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद दमकल की गाडि़यां मौके पर पहुंच गईं, इसके अलावा पुलिसबल को भी तैनात कर दिया गया है।

वहीं, कुछ स्थानीय निवासियों का कहना है कि उन्होंने एंबुलेंस से कुछ जिंदा बच गए लोगों को अधिकारियों द्वारा अस्पताल ले जाते हुए देखा है।