Home क्राइम मां ने ही धकेला देह व्यापार में, केवल 40 हजार में बेच...

मां ने ही धकेला देह व्यापार में, केवल 40 हजार में बेच दिया दलालों को

129

मां वो साया होती है जो हर दुख में अपनी औलाद को बचा लेती है. पर क्या हो जब मां की जिंदगी के सबसे बड़े दुख का कारण बन जाए. कुछ ही कहानी है कि दिल्ली की 16 साल की लड़की की, जिसे देह व्यापार के दलदल में भेजने वाली उसकी अपनी मां थी.

मामले का खुलासा तब हुआ जब दलाल लड़की को लेकर मनाली पहुंचा. शनिवार को जब उन्होंने उसे एक ग्राहक के पास भेजा तो वह किसी तरह वहां से भाग गई और एक हॉस्पिटल में जा पहुंची. वहां के स्टाफ की मदद से उसने बच्चों की मदद करने वाली हेल्पलाइन नंबर 1098 पर फोन किया. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने रेड की और एक बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ.


लड़की के मुताबिक, मां ने कुछ महीनों पहले उसे दो दलालों के हाथ बेच दिया था जिसके बदले में वह उनसे 40,000 रुपये महीना लेती थी.

पुलिस ने लड़की के बयान के आधार पर कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को मनाली से ही गिरफ्तार कर लिया. वह पंजाब के जिराकपुर का रहनेवाला है. लड़की के मुताबिक, उसके जैसी कई और लड़कियों से जबरन यह काम करवाया जा रहा है. फिलहाल वे लड़कियां अंडरग्राउंड हो गई हैं, लेकिन मनाली पुलिस उन्हें ढूंढने में लग गई है. मनाली के पुलिस अधिकारी को यह भी लगता है कि मामले के तार दिल्ली से जुड़े हो सकते हैं.

पिछले कुछ सालों में कुल्लू पुलिस तकरीबन 9 सेक्स रैकटों का पता लगा चुकी है, जिसमें कई महिलाओं-लड़कियों को बचाया गया. कुछ सालों से टूरिस्ट के साथ-साथ देह व्यापार ने भी मनाली में पैर जमा लिए हैं. गर्मियों के सीजन में दलाल ज्यादा लड़कियों को मनाली लाते हैं.