रायपुर. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के सुप्रीमो अजित जोगी ने प्रदेशव्यापी “खेत चलो अभियान” का शुभारंभ मुजगहन से किया. उन्होंने किसानों के बीच जाकर उनके साथ खेती के काम में हाथ बंटाया. उन्होंने सभी किसानों को अपनी पार्टी का चिन्ह हल चलाता हुआ बिल्ला भी पहनाया.
अजीत जोगी की एक खासियत है कि वह जहां भी जाते हैं, वहां कुछ ऐसा काम जरूर करते हैं कि सुर्खियां अपने आप बन जाती हैं. इस अभियान की शुरूआत करने के पहले उन्होंने बासी, चटनी, प्यार, नींबू का आचार, आलू-भटे की सब्जी खायी. उन्होंने किसानों को कहा कि यदि उनकी सरकार बनती है तो 2500 रूपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य दिया जायेगा एवं किसानों के कर्ज माफ का आदेश निकाला जायेगा.
आपको बता दें कि इस अभियान में पूरा जोगी परिवार कूद पड़ा है. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रवक्ता सुब्रत डे ने बताया कि प्रदेशव्यापी अभियान अंतर्गत पार्टी के प्रमुख नेता विधायक अमित जोगी बिलासपुर, देवव्रत सिंह कवर्धा में, धर्मजीत सिंह बेमेतरा में, श्रीमती रिचा जोगी राजनांदगाव में, विधायक सियाराम कौशिक जांजगीर में एवं अभियान के संयोजक द्वारका साहू दुर्ग में इस अभियान को आरम्भ किया. अभियान का समापन दिवस 29 जुलाई को हरेली तिहार के दिन अजीत जोगी अपने विधानसभा क्षेत्र राजनांदगाव में किसानों के संग हल की पूजा कर करेंगे. आपको बता दें कि अजीत जोगी ने अपनी बहू ऋचा जोगी को राजनांदगांव का प्रभारी बनाया है.
सुब्रत डे ने बताया कि पूरे प्रदेश में एक खेत में कम से कम 10 सदस्य जाएंगे तथा एक घंटे तक श्रमदान करेंगे. उसके पश्चात दूसरे खेत पर जाकर भी श्रमदान करेंगे. इस तरह पार्टी के सभी सदस्य प्रतिदिन चार घंटे खेतों मे श्रमदान करेंगे. 6 दिनों तक चलने वाले इस अभियान के अंत तक छत्तीसगढ़ के हर खेत में पार्टी के सदस्य पहुंचने का निर्देश दिया गया है। साथ ही किसानों से संपर्क पार्टी के चुनाव चिन्ह से उन्हें परिचय कराना और पार्टी के पक्ष में जन-जागरण अभियान चलाना इसका मुख्य उद््देश्य है.