Home राज्य मुठभेड़ में मारे गए आतंकी खुर्शीद सब-इंस्पेक्टर चुना गया, इंजीनियरिंग के बाद...

मुठभेड़ में मारे गए आतंकी खुर्शीद सब-इंस्पेक्टर चुना गया, इंजीनियरिंग के बाद गेट की परीक्षा भी की थी पास

158
मुठभेड़ में मारे गए आतंकी खुर्शीद सब-इंस्पेक्टर चुना गया, इंजीनियरिंग के बाद गेट की परीक्षा भी की थी पास

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के सोपोर में आतंकी खुर्शीद अहमद को सेना ने 3 अगस्त को एनकाउंटर में मार गिराया था. मौत के बाद खुर्शीद का चयन सब-इंस्पेक्टर परीक्षा में हो गया है. मंगलवार को जारी किए गए नतीजों में उसका नाम शामिल है, आपको बता दें कि उसने यह परीक्षा को दी थी. सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में खुर्शीद का सहायक रियाज अहमद भी मारा गया था.

बताया जा रहा है कि खुर्शीद आतंकी संगठन अल बद्र का सदस्य था. पिछले ही साल उसने बीटेक किया था और गेट परीक्षा भी पास की थी. वह पुलवामा के निकास में रहता था. बकौल परिवार वह पढ़ाई में काफी होशियार था. 10वीं में उसने 500 में से 416 (83प्रतिशत) और 12वीं में 750 में से 602 अंक (80प्रतिशत) हासिल किए थे. खुर्शीद काफी धार्मिक था और पांचों वक्त की नमाज भी अदा करता था.

31 जुलाई को घर से निकलने से पहले उसने कहा था कि वह कश्मीर प्रशासनिक सेवा का फॉर्म जमा करने जा रहा है. पता चला कि उसने ऑनलाइन फॉर्म तो जमा किया था, लेकिन घर नहीं लौटा. उसने मोबाइल भी बंद कर लिया था.