Home राज्य छत्तीसगढ़ नदी में अचानक आ गई बाढ़, हाथ से छूट कर बह गया...

नदी में अचानक आ गई बाढ़, हाथ से छूट कर बह गया 8 साल का मासूम

372
नदी में अचानक आ गई बाढ़, हाथ से छूट कर बह गया 8 साल का मासूम

दिलीप जायसवाल
अंबिकापुर. प्रमुख धार्मिक स्थल बच्छराज कुंवर धाम के नजदीक नदी में आई बाढ़ में बुधवार की देर शाम झारखण्ड से पहुंचे श्रद्धालू फंस गए और सुशील यादव नामक 8 वर्ष का एक बालक बह गया. बोलेरो से पार करने के दौरान अचानक नदी में बाढ़ आ गई एवं बोलेरो भी बहने लगा। उससे नीचे उतरकर परिवार के सदस्य नदी पार करने लगे। तभी परिजनों के हाथ से बालक छूट गया और देखते ही देखते बह गया। पुलिस पार्टी और गोताखोर लापता बालक की तलाश में लगे हैं.

झारखंड के गढ़वा से दो बोलेरो में सवार होकर एक परिवार के लोग वाड्रफनगर से लगे बच्छराज कुंवर धाम में पूजा अर्चना के लिए पहुंचे थे। शाम को सभी वापस लौट रहे थे। क्षेत्र में हुई बारिश के कारण आसपास के पहाड़ी नालों का पानी धाम के ठीक नीचे नदी में प्रवेश करने लगा। उसी दौरान एक बोलेरो में सवार लोग तो नदी को पार कर गए,लेकिन दूसरा बोलेरो जब नदी में पहुंचा तो बाढ़ आ गई और नदी से लगे घाट को बोलेरो पार नहीं कर सकी। लोग जान बचाने नीचे उतरे.

बालक को एक व्यक्ति द्वारा हाथ पकड़ कर पार कराया जा रहा था, लेकिन हाथ छूट जाने से वह बह गया। बोलेरो में सवार अन्य चार लोगों को ललन पाल, संतोष यादव सहित अन्य लोगों ने रस्सी का सहारा देकर सुरक्षित बाहर निकाल लिया। बहे बालक का पिता पहले बोलेरो से निकल चुका था। नदी में आई बाढ़ के कारण धाम के पास दर्जनों गाडिय़ां एवं लोग देर रात तक फंसे रहे .

यहां पुल नहीं होने के कारण हर वर्ष ऐसी समस्या उत्पन्न होती है। पहाड़ी नाले में अचानक बाढ़ आ जाने से लोगों के बहने की आशंका बनी रहती है। गत वर्ष भी दर्जनों लोग बाढ़ में फंस गए थे.