Home राज्य छत्तीसगढ़ नहीं बटेंगी 28 निजी स्कूलों में मुफ्त किताबें, मान्यता संबंधी कार्रवाई लंबित,...

नहीं बटेंगी 28 निजी स्कूलों में मुफ्त किताबें, मान्यता संबंधी कार्रवाई लंबित, बार-बार नोटिस के बाद भी संचालकों ने बरती लापरवाही

231
नहीं बंटेगी 28 निजी स्कूलों में मुफ्त किताबें, मान्यता संबंधी कार्रवाई लंबित, बार-बार नोटिस के बाद भी संचालकों ने बरती लापरवाही

मोहसिन खान

रायगढ़. छत्तीसगढ़ शासन के शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी स्कूलों सहित निजी स्कूलों में कक्षा एक से लेकर आठवीं तक पढऩे वाले बच्चों को मुफ्त किताबों का वितरण किया जाना है। जहां जिले के 28 निजी स्कूलों को किताबे वितरित न करने का निर्णय लिया गया है। चूंंकि विभाग द्वारा 28 स्कूलों की मान्यता संबंधी कार्रवाई अब तक लंबित है। जबकि जिला शिक्षा विभाग के द्वारा बार-बार इनके संचालकों को नोटिस जारी करके जानकारी देने को कहा था पर संचालकों की लापरवाही के चलते अब विभाग ने 28 निजी स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों को मुफ्त किताबें नहीं देने का निर्णय लिया है। साथ ही साथ 27 अन्य निजी स्कूलों को भी इससे वंचित रखा जाएगा। 28 निजी स्कूल के संचालकों ने मान्यता संबंधी कार्रवाई में काफी लापरवाही बरती है। जबकि 27 निजी स्कूलों को पहले से ही मान्यता नहीं दी है।

नियमों की अनदेखी की गई
इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी आर.पी.आदित्य ने बताया कि शासन के नियमों के अनुसार निजी स्कूलों द्वारा पूरी कार्रवाई करने के बाद ही मुफ्त किताबें वितरण देने के लिए लिस्ट में शामिल किया जाता है पर 28 स्कूल संचालकों ने विभाग के नियमों की अनदेखी की है। इस कारण उन्हें मुफ्त किताबों के वितरण से अलग किया जा रहा है।