मुंगेली. एक बार फिर अस्पताल में एंबुलेेंस न मिलने की वजह से एक पिता को अपने बच्चे की लाश को बाइक में लेकर जाना पड़ा. ये शर्मनाक वाक्या मुंगेली जिले से सामने आ रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार बच्चा सर्पदंश का शिकार हो गया था, जिसका उपचार जिले के सरकारी अस्पताल में चल रहा था. उपचार के दौरान ही उस बच्चे की मृत्यु हो गयी. पिता अपने बच्चे की लाश ले जाने के लिए एंबुलेंस का इंतजार कर रहा था लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने कहा कि हमारे पास जो वाहन है कि वह खराब हो गया है इसलिए आप अपने बच्चे की लाश को अपनी सुविधा से घर ले जाइए.
परेशान पिता आखिरकार अपने बच्चे को बाइक में लेकर घर जाने को मजबूर हो गया. आपको बता दें कि राज्य में यह पहला मौका नहीं जब लाश को ले जाने के लिए एंबुलेंस न मिला हो, इससे पहले भी कई बार ऐसे घोर लापरवाही वाले मामले सामने आए हैं. बावजूद इसके शासन इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रहा है.