राहुल पांडेय
सरसींवा. ब्लॉक में आप्रकृतिक मौंतों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. आज फिर एक युवक गले में फांसी का फंदा डालकर झूल गया. मृतक युवक की पहचान नगर पंचायत भटगांव वार्ड नंबर-11 में रहने वाले लखन आदित्य के रूप में हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार लखन आदित्य मध्यरात्रि के बाद अपने घर की लड़की के मिंयार में चुन्नी को फंदा बनाकर झूल गया. सुबह जब परिजनों ने आवाज लगायी और उसने दरवाजा नहीं खोला तो परिजनों को शक हुआ, तब उन्हें लखन आदित्य के आत्महत्या का पता चला. बताया जा रहा है कि युवक 12वीं कक्षा की पढ़ाई कर रहा था. वहीं परिजनों ने घटना की जानकारी भटगांव पुलिस को दे दी है. मौके पर भटगांव पुलिस ने पहुँचकर जांच की और उन्हें मृतक के पास से सुसाईड नोट बरामद हुआ है. शव को पंचनामा कर पी एम के लिए बिलाईगढ़ भेज दी है.
गौरतलब है कि नगर पंचायत भटगांव में विगत दिनों उसी मोहल्ले के रहने वाली एक युवती ने भी फाँसी लगा ली थी.