दुनिया में सबसे लंबे नाखूनों वाले भारतीय शख्स श्रीधर चिल्लाल आखिरकार 82 साल की उम्र में अपने नाखून काटने को राजी हुए और उनके नाखूनों को म्यूजियम में रखा गया है। बीते 66 सालों से नाखून न काटने वाले चिल्लाल का नाम गिनेस बुक्स ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड में भी दर्ज है। आइए आपको बताते हैं श्रीधर के रेकॉर्डधारक नाखूनों के बारे में…
श्रीधर चिल्लाल ने अपने बाएं हाथ के नाखूनों को सन् 1952 से नहीं काटा था। लेकिन 31 फुट लंबे नाखून रखने के चलते उनका हाथ हमेशा के लिए बेजान हो गया है। 82 वर्षीय चिल्लाल 66 साल बाद अपने नाखून कटाने को राजी हुए थे। तीन मंजिला इमारत के बराबर लंबाई वाले 31 फुट से अधिक लंबे उनके नाखून को एक केस में रखा गया है।
श्रीधर चिल्लाल के नाखून दुनिया में सबसे लंबे हैं। साल 2016 में उन्होंने एक हाथ में सबसे लंबे नाखूनों का गिनेस वर्ल्ड रेकॉर्ड अपने नाम किया था।
टाइम्स स्क्वेयर में रिपले के बिलीव इट और नॉट म्यूजियम में बुधवार को नाखून काटने का एक कार्यक्रम हुआ। इसी म्यूजियम में उनके नाखून रखे गए हैं।
अनुमान है कि श्रीधर चिल्लाल के सभी नाखूनों की संयुक्त लंबाई 909.6 सेंटीमीटर है।
चिल्लाल के एक अंगूठे के नाखून की लंबाई 197.8 सेंटीमीटर है। स्कूल के दिनों में चिल्लाल से गलती से शिक्षक का लंबा नाखून टूटने पर उनके शिक्षक ने डांट लगाई थी तभी से उन्होंने नाखून नहीं काटने का फैसला किया। चिल्लाल ने कहा, ‘ मैंने इसे एक चुनौती की तरह लिया।’
vë
मूल रूप से पुणे के रहने वाले रिटायर्ड फटॉग्रफर चिल्लाल ने खुद अनुरोध किया था कि उनके कटे हुए नाखूनों को म्यूजियम में सहेज कर रखा जाए। रिपले ने चिल्लाल के नाखूनों को काटने और म्यूजियम में रखने के लिए उन्हें भारत से अमेरिका बुलाया था।