रामकृष्ण बैरागी
किंरदुल. नक्सली शहीद सप्ताह से पहले नक्सलियों ने मलंगिर स्थित एनएमडीसी के पंप हाउस और गाड़ी में आग लगा दी है. जिससे पंप हाउस एवं मोटर रूम को बहुत नुकसान हुआ है. बताया जा रहा है कि यह गाड़ी को एनएमडीसी कार्यालय के कर्मचारियों को लेने गयी थी. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक हमला करने गए नक्सलियों की संख्या 150 से 200 बताई जा रही है. एनडीएमसी कार्यालय पर काम कर रहे पांचों कर्मचारियों को नक्सलियों ने छोड़ दिया है.
इससे पहले नक्सलियों ने कर्मचारियों को बंधक बना लिया था. यह मामला किरंदूल थाना क्षेत्र का है.