विजय साहू
गरियाबंद. बीती सोमवार की रात को गरियाबंद-मैनपुर के बीच धवलपुर मुख्यमार्ग में नक्सलियों ने पेड़ काटकर हाईवे को जाम कर दिया. इसके साथ ही घटना स्थल पर एमएन डिवीजन कमेटी ने लाल स्याही में लिखे पर्चे, बैनर एवं पोस्टर भी फेंके, जिसमें 11 मई को हुई पुलिस नक्सली मुठभेड़ को फर्जी बताया गया है. गरियाबंद पुलिस को जानकारी मिलते ही पुलिस ने पार्टी भेजकर रास्ते पर गिरे पेड़ को हटाया.
इस मामले पर गरियाबंद पुलिस अधीक्षक एम.आर. आहिरे ने बताया कि घटना कि रात करीब 12 बजे रास्ते पर पेड़ गिरे होने की सूचना मिली. पुलिस ने किसी वारदात की आशंका के कारण इस घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस पार्टी ने रास्ते से पेड़ हटाया और मौके पर लाल स्याही से लिखा हुआ पोस्टर भी बरामद किया, जिसमें नक्सली कमांडर को मारे जाने का पुरजोर विरोध जताया गया है.
उन्होंने आगे कहा कि उनकी विरोध करने का सामान्य प्रक्रिया है. नक्सली कमांडर मारे जाने से नक्सलियों में बौखलाहट है. वो कुछ न कुछ बड़ी वारदात को अंजाम देने की कोशिश में हैं. पुलिस ने इस मामले को गम्भीरता से लेकर सर्चिग तेज कर दी है, आपको बता दें की घटना स्थल पर फेंके गए पर्चे में 11 मई को हुए नक्सली मुड़भेड़ को नक्सलियों ने फर्जी बताया है, बहरहाल रास्ते से पेड़ को हटा दिया गया है और इलाके में सर्चिंग तेज कर दी गई है.