कोंटा। विधानसभा चुनाव करीब आ रहा है। ऐसे में राजनीतिक पार्टियां अभी केवल अपने चुनावी अभियान को लेकर ही पूरा ध्यान केन्द्रित कर रही हैं। वहीं दूसरी ओर नक्सली लगातार धमकीभरे बैनर, पोस्टर और पत्र लिख रहे हैं। ताजा मामला पुलिस से जुड़ा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने पुलिसजनों को धमकीभरा पत्र लिखा है।
नक्सलियों के कोन्टा एरिया कमेटी की ओर से पर्चा जारी किया गया है। जिसमें नामजद पुलिसजवानों को जान से मारने की धमकी दी है। नक्सलियों ने कहा है कि आत्मसमर्पित नक्सली वेट्टी को भी मौत की सजा देने की बात की है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि रामा ने नक्सली संगठन में फूट पड़ने की जो बात की है, उसका भी नक्सलियों ने खंडन किया है। पत्र में कहा गया है कि पालामड़गु गांव से पकड़े गए नक्सली को पुलिसवालों ने अभी तक कोर्ट में पेश नहीं किया गया है।
>
पुलिसवालों को सुधारने की समझाइश देते हुए नक्सलियों ने लिखा है कि यदि वे(पुलिसवाले) नहीं सुधरे तो उन्हें मौत की सजा दी जाएगी। इस पत्र के मिलने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे इस मामले में जांच के बाद ही कुछ कह पाएंगे।