Home सरगुजा संभाग बलरामपुर नर्सों की हड़ताल के कारण मेडिकल कॉलेज में चरमराई व्यवस्था, मरीजों को...

नर्सों की हड़ताल के कारण मेडिकल कॉलेज में चरमराई व्यवस्था, मरीजों को हो रही परेशानी

185
नर्सों की हड़ताल के कारण मेडिकल कॉलेज में चरमराई व्यवस्था, मरीजों को हो रही परेशानी

दिलीप जायसवाल

अम्बिकापुर. नर्सों की हड़ताल के कारण स्वास्थ्य सुविधाएं भी चरमरा गयी हैं, जिसका सीधा खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है. अम्बिकापुर के मेडिकल कॉलेज में भी नर्सों की हड़ताल की वजह से लोगों को इलाज के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मेडिलक कॉलेज में 63 नर्स हैं, जिनमें 15 नर्सों ने अवकाश ले लिया है तो वहीं बाकी हड़ताल में चले गए हैं.

हालांकि इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने नर्सिंग की छात्राओं की ड्यूटी लगाई है. वहीं मरीज के परिजन समय पर इंजेक्शन लगवाने, स्लाइन लगवाने आदि के लिए परेशान हो रहे हैं.

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ परिचारिका कर्मचारी कल्याण संघ के बैनर तले ये हड़ताल की गयी है. संघ के सदस्यों ने राज्य सरकार पर पक्षपात का आरोप लगाया है. उनका ये भी कहना है कि नर्सिंग कैडर के वेतनमान में विसंगति है, जिसमें सुधार की जरुरत है.

यह हैं मांगे
समान प्रशिक्षण, 46 सौ ग्रेड पे नर्सिंग अलाउंस, इंक्रिमेंट और नर्सिंग अफसर पदनाम समेत दूसरी मांगों को लेकर नर्सें हड़ताल कर रही हैं.