Home मनोरंजन नसीरुद्दीन शाह ने अलीगढ़ नगर निगम से मांगा बेटी हिबा का जन्म...

नसीरुद्दीन शाह ने अलीगढ़ नगर निगम से मांगा बेटी हिबा का जन्म प्रमाण पत्र, 53 वर्ष बाद निगम में पहुंचा आवेदन

40

उत्तर प्रदेश। बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह की बड़ी बेटी हिबा नसीरुद्दीन शाह का जन्म प्रमाण पत्र के लिए नगर निगम में आवेदन किया गया है। नसीरुद्दीन शाह के परिवार से उनकी बेटी हिबा शाह के जन्म प्रमाण पत्र का आवेदन नगर निगम अलीगढ़ में किया गया है। जिस पर अब नगर निगम स्तर से एसडीएम को आवेदन भेजकर जांच कराई जाएगी। इसके बाद ही प्रमाण पत्र जारी करने पर निर्णय लिया जा सकेगा।

यह आवेदन नसीरुद्दीन शाह की ओर से है। जिसमें एक शपत्र पत्र दिया गया है। इस शपथ पत्र पर एक तरफ खुद नसीरुद्दीन शाह का और दूसरी तरफ बड़ी बेटी हिबा का फोटो लगा है। शपथ पत्र के अनुसार मुंबई नीयर आफीसर क्लब निवासी सिने अभिनेता की बड़ी बेटी हिबा का जन्म 20 अगस्त 1970 को टीका राम नर्सिंग होम अलीगढ़ में हुआ है। जिसका जन्म प्रमाण पत्र मांगा गया है।