दिलीप जायसवाल
सुकमा. डीआरजी टीम ने मुलेर के गंधारपारा इलाक़े में हुई मुठभेड़ में तीन लाख का ईनामी जग्गू मारा गिराया है .
सुकमा पुलिस के मुताबिक जब डीआरजी की टीम सर्चिंग कर रही थी तभी कल देर शाम गंधारपारा में नक्सल एक्शन टीम से उनकी मुठभेड़ हुई जिसमें कमांडर जग्गू मारा गया।
डीआरजी की टीम को मुठभेड़ स्थल से 315 बोर हथियार और भरमार समेत नक्सली साहित्य और सामग्री बरामद हुई है। जग्गू बडे़सेट्टी सरपंच हत्याकांड में प्रमुख आरोपी था, और दर्जन भर से ज्यादा मामले उस पर दर्ज थे।