Home क्राइम गरियाबंद में नक्सलियों पेड़ काटकर रोड किया जाम, जानिए पूरा मामला

गरियाबंद में नक्सलियों पेड़ काटकर रोड किया जाम, जानिए पूरा मामला

377
गरियाबंद

गरियाबंद। नक्सली 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाने की घोषणा कर चुके हैं। इस बीच गरियाबंद जिले में शोभा थाना क्षेत्र के कोकड़ी गांव के पास नक्सलियों ने पेड़ों को काटकर रोड जाम कर दिया है। आस-पास नक्सलियों ने बैनर टांगे हैं। इतना ही नहीं बताया जा रहा है, जहां पर पेड़ काटे गए हैं, वहां आईईडी प्लांट भी किया गया है।

नक्सलियों की इस करतूत से शोभा से गौरगांव जाने वाला मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया है। बताया जा रहा है नक्सलियों ने जो बैनर टांगा है उसमें जिलावासियों से नक्सली शहीदी सप्ताह मनाने की अपील की गई है। मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस बल मौके के लिए रवाना हो गई है। बम प्लांट होने की आशंका पर बम निरोधक दस्ता भी जिला बल के साथ है।

गरियाबंद ग्रामीण के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने तोपचंद से कहा है कि आईईडी प्लांट होने की पुष्टि नहीं हुई है। नक्सलियों ने आज सुबह पेड़ काटे हैं और सड़क को जाम कर दिया है। हमारी टीम मौके पर पपहुंचने वाली है। जल्द कटे पेड़ों को सड़क से हटा लिया जाएगा। इलाके में सर्चिंग अभियान भी चलाया जाएगा।