Home बस्तर संभाग कांकेर कांकेर में मुठभेड़ के बाद भागे नक्‍सली, आज पूरे इलाके में हो...

कांकेर में मुठभेड़ के बाद भागे नक्‍सली, आज पूरे इलाके में हो रही है सर्चिंग

46
कांकेर में मुठभेड़ के बाद भागे नक्‍सली, आज पूरे इलाके में हो रही है सर्चिंग

कांकेर। सर्चिंग पर निकली पुलिस की टीम और नक्सलियों के बीच कांकेर जिले के आमाबेड़ा क्षेत्र के मरमाकोनारी और गुमझिर के बीच मुठभेड़ हुई। इस घटना की पुष्टि कांकेर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने की। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान पुलिस जवानों ने नक्सलियों का मुहतोड़ जवाब दिया, जिसके बाद नक्सली जंगल में छिप गए। कुछ देर तक जंगल में छिपकर छिटपुट की, लेकिन बाद जवानों की तेज फायरिंग के बाद भाग गए। मुठभेड़ के बाद पूरे इलाके में टीम बनाकर सर्चिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान कुछ नक्सल सामग्री भी बरामद किए जाने की जानकारी मिली है।

गौरतलब है कि कांकेर जिले में पिछले साल 31 अक्टूबर को सिकसोड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कड़मे के जंगल में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने दो हार्डकोर नक्सलियों को मार गिराया। दोनों पर आठ-आठ लाख रुपये का इनाम घोषित है। घटनास्थल से एक राइफल, एक पिस्तौल, 57 हजार रुपए समेत अन्य सामग्री बरामद की गई थी।