नारायणपुर। जिले में छोटेडोंगर थाना क्षेत्र के मढ़ोनार में चल रहे पुलिया निर्माण में नक्सलियों ने एक बार फिर उत्पात मचाया है। निर्माण कार्य में लगे मुंशी को मौत के घाट उतार दिया है। पुलिया निर्माण कार्य में लगे वाहनों को भी नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया है।
एडिशनल एसपी नीरज चंद्राकर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि जेसीबी, ट्रैक्टर और बाइक को आग के हवाले कर दिया है। मुख्यालय से लगभग 65 किलोमीटर दूर की घटना है। इलाके में सर्चिंग तेज कर दी गई है।
नक्सलियों ने किया भारत बंद का समर्थन
इधर, दंतेवाड़ा जिले में नक्सली संगठन के दरभा डिवीजन कमेटी ने किसान संयुक्त मोर्चा के 27 सितंबर को आयोजित भारत बंद के आव्हान को सफल बनाने की अपील की है। साथ ही कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग भी की है। वहीं इन कानूनों के विरोध करने वालों पर हो रही कार्रवाई को बंद करने की मांग की है।