Home क्राइम घर में घुसकर नक्‍सलियों ने ग्रामीण को मार डाला, जानिए पूरा मामला

घर में घुसकर नक्‍सलियों ने ग्रामीण को मार डाला, जानिए पूरा मामला

71
घर में घुसकर नक्‍सलियों ने ग्रामीण को मार डाला, जानिए पूरा मामला

सुकमा। नक्‍सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्‍सलियों ने एक ग्रामीण की हत्‍या कर दी है। जानकारी के अनुसार नक्‍सलियों ने ग्रामीण की हत्‍या के बाद उसके वाहन में आग लगा दी। एसपी सुनील शर्मा ने घटना की पुष्टि की है। यह घटना सुकमा के पोलमपल्‍ली की है, जहां नक्‍सली मड़कम जोगा नाम के ग्रामीण घर में घुस गए।

इसके बाद नक्‍सलियों ने मड़कम जोगा की उसके बच्चे और पत्नी के सामने लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक पोलमपल्ली में किराने की दुकान चलाता था। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है।

गौरतलब है कि पिछले रविवार को सुकमा जिले के भेज्जी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बीराभट्टी निवासी ग्रामीण मड़काम हांदा की नक्सलियों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी थी। मृतक के स्वजन ने बताया कि करीब दर्जनभर नक्सली ग्रामीणों की वेशभूषा में पहुंचे थे। नक्सलियों के कोंटा एरिया कमेटी ने हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए मड़काम पर मुखबिरी का आरोप लगाया है।