दिनेश गुप्ता, सुकमा। नक्सलियों ने एर्राबोर के पास लेंड्रा मार्ग पर चल रहे सड़क निर्माण कार्य में लगी मशीनों को आग के हवाले कर दिया है। आग के हवाले जिन मशीनों को किया गया है उनमें एक ट्रैक्टर, एक रोलर, एक मिक्सर मशीन शामिल हैं।

बता दें कि यहां बिना पुलिस सुरक्षा के निर्माण कार्य चल रहा था। नक्सलियों ने मशीनों को आग के हवाले करके फिर से निर्माण कार्य में बाधा पहुंचाने की कोशिश की है। ऐसा यह पहली बार नहीं है आए दिन नक्सली इस प्रकार की वारदातों को अंजाम देते हैं। कई बार तो मशीनों को नुकसान पहुंचाने के साथ ही ठेकेदार व मुंशी को भी मौत के घाट उतार चुके हैं।
