Home राज्य छत्तीसगढ़ इंडियन स्कूल में निकला अजगर, दहशत में सुरक्षागार्ड

इंडियन स्कूल में निकला अजगर, दहशत में सुरक्षागार्ड

433
इंडियन स्कूल में निकला अजगर, दहशत में सुरक्षागार्ड

डिफ्टी रेंजर की मौजूदगी में सेव फारेस्ट के सदस्य ने पकड़ा, जंगल में छोड़ा
मोहसिन खान
रायगढ़. साँप को देख अच्छे-अच्छों की बोलती बंद हो जाती है। ऐसी स्थिति कल शहर के एक स्कूल में देखने को मिला। जहां एक अजगर के घुस जाने के बाद वहां ड्यूटी पर तैनात सुरक्षागार्ड व उनके परिवार के बीच दहशत का माहौल निर्मित हो गया। जहां मामले की जानकारी सेव फारेस्ट समिति के सदस्य को लगने पर विभागीय अधिकारियों के निर्देश पर उसने तत्काल अजगर को पकड़ा और जंगल में छोड़ दिया। 

इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात अतरमुड़ा रोड स्थित इंडियन स्कूल परिसर में एक अजगर घुस गया। जब उस पर वहां कार्यरत सुरक्षागार्ड व उसके परिवार की नजर पड़ी, तो उन्होंने अजगर को पकडऩे के लिए वन विभाग से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन किसी से संपर्क नहीं हो सका। वहीं किसी कार्य से रेंजर का रायगढ़ में नहीं रहने के कारण उनसे भी बात नहीं हो पायी। तब तक मामले की जानकारी सेव फारेस्ट के सदस्य विनितेश तिवारी को लग चुकी थी और उसने इसकी सूचना समिति के पदाधिकारियों को दी।

वन विभाग का कोई अधिकारी वहां उपस्थित नहीं होने के कारण बिना अनुमति के विनितेश के द्वारा भी अजगर को पकडऩे का प्रयास नहीं किया जा रहा था, लेकिन बाद में एसडीओ एनआर खंटे को जब इसकी जानकारी लगी, तो उन्होंने तत्काल रायगढ़ डिप्टी रेंजर राजेश्वर मिश्रा को मौके पर पहुंचने का निर्देश करते हुए विनितेश को अजगर पकडऩे की अनुमति दी। तब विनितेश ने कुछ ही पल में अजगर को अपने काबू में कर लिया और विभाग के अधिकारियों के निर्देश पर जंगल में छोड़ा। इसके बाद यहां के लोगों ने राहत की संास ली। 

काफी गुस्से वाला था
सेव फारेस्ट के सदस्य विनितेश तिवारी ने बताया कि अजगर इंडियन स्कूल परिसर में जब निकला तब उन्हें इसकी जानकारी मिली। वन विभाग के अधिकारियों के निर्देश पर उसे पकडऩे के लिए रेस्क्यू किया गया। उन्होंने बताया कि अजगर काफी खतरनाक था और जब उसे पकडऩे की कोशिश की जा रही थी तो वह अपने तरीके से गुस्से का इजहार भी कर रहा था।