Home देश CBSE ने जारी किया NEET का रिजल्ट, 99.99 प्रसेंटाइल के साथ कल्पना...

CBSE ने जारी किया NEET का रिजल्ट, 99.99 प्रसेंटाइल के साथ कल्पना को मिला पहला स्थान

163
CBSE ने जारी किया NEET का रिजल्ट, 99.99 प्रसेंटाइल के साथ कल्पना को मिला पहला स्थान

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा ( NEET 2018 – National Eligibility cum Entrance Test 2018 ) के नतीजे जारी कर दिए हैं। छात्र अपना परिणाम cbseneet.nic.in पर चेक कर सकते हैं।

ज्यादा ट्रेफिक की वजह से वेबसाइट खुलने में अगर दिक्कत आ रही है तो उम्मीदवार www.cbseresults.nic.in पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस परीक्षा में कल्पना कुमारी ने 99.99 पर्सेंटाइल के साथ टॉप किया है।

इससे पहले सीबीएसई ने राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (नीट 2018 – NEET 2018 ) की आंसरी-की, ओएमआर शीट, रिस्पॉन्स शीट और टेस्ट बुकलेट जारी की थी। इस साल परीक्षा में 13,26,725 स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं। NEET Exam एमबीबीएस/बीडीएस में एडमिशन के लिए सीबीएसई परीक्षा कराता है। नीट का रिजल्ट 5 जून 2018 को आने वाला था, लेकिन एक ही दिन पहले रिजल्ट आ गया है। बता दें कि नीट 2018 की प्रवेश परीक्षा 6 मई को आयोजित की गई थी। देश भर में इसके 2255 सेंटर बनाए गए थे।