मोहसिन खान
रायगढ़. ओडि़सा की सीमा से लगे बड़माल क्षेत्र में पिछले लंबे समय से नेतागिरी का धौंस दिखाकर कुछ लोग रेत तस्करी का काम कर रहे हैं। ऐसे में जब एक मिडियाकर्मी के द्वारा रेत तस्करी की फोटो लेने की कोशिश की गई, तो उसके रेत माफिया उसके साथ मारपीठ करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। घटना के बाद पीडि़त ने मामले की शिकायत जूटमिल चौकी में दर्ज करायी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक बड़माल निवासी दुर्गा प्रसाद मिर्धा रायगढ़ में एक अखबार कार्यालय में मार्केटिंग संबंधी कार्य करता है। 3 अप्रैल की दोपहर दुर्गा प्रसाद मिर्धा बड़माल क्षेत्र से रायगढ़ की ओर आ रहा था। तभी उसने देखा कि बड़माल केलो नदी घाट पर ट्रेक्टर में अवैध तरीके से रेत लोड किया जा रहा था। इस पर दुर्गाप्रसाद मिर्धा द्वारा अपने मोबाईल में फोटो लेने लगा।
इस पर अवैध परिवहन कराने वाले रेत माफिया ललित गुप्ता द्वारा उसके पास पहुंच गया और राजनिति का धौंस दिखाकर न सिर्फ मारपीट किया गया बल्कि जान से मारने की धमकी भी देने लगा। इसके बाद मामले को लेकर दुर्गा प्रसाद मिर्धा द्वारा जूटमिल चौकी में लिखित रिपोर्ट कराया गया।
डॉक्टरी मुलाहिजा के बाद पुलिस ने ललित गुप्ता के खिलाफ 294, 323, 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है। वहीं आज पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर दोषी पर कार्रवाई की भी मांग की जा रही है।
खनिज विभाग के अधिकारी मौन
यहां यह बताना लाजिमी होगा कि जिले में अवैध रूप से सैकड़ों की संख्या में लाल ईंट भट्ठे संचालित हो रहे हैं। यही नहीं नदियों से रेत की तस्करी भी धड़ल्ले से हो रही है, लेकिन इसके बाद भी खनिज विभाग के द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है।
>
जबकि किसी भी मार्ग पर अवैध ईंट भट्ठे व केलो नदी में रेत तस्करी आसानी से देखी जा सकती है।